विकासनगर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा एवं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने मीडिया को जारी एक बयान में डाकपत्थर से कुल्हाल तक बनी शक्ति नहर के क्लोजर में किए जा रहे मरम्मत के कार्यों में बहुत ही घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है और दुख की बात यह है कि यदि इस संबंध में यूजेवीएनएल के किसी इंजीनियर को इसकी शिकायत करने का प्रयास किया जाता है तो जहां काम हो रहा है वहां मौके पर कोई इंजीनियर भी मौजूद नहीं मिलता स और हैरत की बात यह है कि सूबे के ऊर्जा मंत्री तथा स्थानीय विधायक को शक्ति नहर के क्लोजर में किए जा रहे घटिया गुणवत्ता के कार्य से कोई सरोकार शायद है ही नहीं स
कांग्रेस नेता विकास शर्मा तथा भास्कर चुग ने कहा कि कई स्थानीय निवासियों के द्वारा बताए जाने पर उनके द्वारा स्वयं मौके पर जाकर देखा गया तो स्थिति यह मिली कि शक्ति नहर की तली (बैड) में क्लोजर के 18 दिन बाद भी पानी मौजूद है और पहले से मौजूद पानी में ही मसाला डालकर बेड का निर्माण किया जा रहा है स डाकपत्थर में एक स्थान पर तो हालत यह देखी गई कि नहर के आधे हिस्से में चलते पानी में ही नया बेड डाल दिया गया और आधे हिस्से में अभी भी पानी चल रहा है स साइड वॉल को बिना मानकों का ध्यान रखें पैच वर्क के द्वारा सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में जिस खनन सामग्री का प्रयोग होना चाहिए उसका प्रयोग बहुत कम मात्रा में किया जा रहा है और आरबीएम से कार्य करके ही लीपापोती की जा रही है। कांग्रेस नेता विकास शर्मा तथा भास्कर चुग ने कहां की क्लोजर के 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज भी अधिकतर काम अधूरा पड़ा है ना तो बेड का काम हुआ है और ना ही साइड वॉल का स उन्होंने प्रश्न उठाया कि मात्र 10 दिन बाकी हैं इस 10 दिन में जो साइड वॉल बनाई जाएगी और बेड बनाई जाएगी वह आखिर सूखेगी कब? यह साइड वॉल और बेड नहर में पानी छोड़े जाने के बाद कितने दिन चलेगी इस बात का ना तो इंजीनियरों को कोई ख्याल है और ना ही ठेकेदारों को। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी बहुत सारे प्रश्न ऐसे उठ रहे हैं जो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार की ओर इंगित करते हैं। कांग्रेस नेता विकास शर्मा तथा भास्कर चुग ने सरकार से मांग की कि क्लोजर के दौरान हो रहे कार्यों की गुणवत्ता तथा अन्य जांच हेतु तुरंत ही 1 विशेषज्ञों तथा मजिस्ट्रेट कि समिति बनाकर तुरंत जांच शुरू की जाए अन्यथा पानी छोड़ दिए जाने के बाद सब कुछ उस पानी के अंदर ढक और दब जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में सरकार को एक ज्ञापन दिया जाएगा और तुरंत एक्शन ना होने की स्थिति में अन्य कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ भुवन चंद्र जोशी, विजय कुमार एडवोकेट, जीवन सिंह, राजेश, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।