Advertisement Section

आदिवासियों को सशक्त बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य

Read Time:4 Minute, 10 Second

 

रामनगर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारम्भ किया गया। सोमवार को रामनगर ब्लाक सभागार में जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को इस अभियान के तहत मूलभूत सुविधाओं से पीएम द्वारा वर्चुअली लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय विदेश एवं शिक्षा राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह, क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह व जिलाधिकारी वंदना वर्चुवल बैठक में उपस्थित थे। वर्चुअली जनजाति आदिवासी लोगों को सम्बोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि पीएम जनमन योजना जनजाति लोगों के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लाभान्वितांे से वर्चुअली बात कर ली। उन्होंने कहा आदिवासियों को सशक्त बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने 90 प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से रामनगर के पात्र लोगों के खातों में ट्रान्सफर की गई।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत सभी जनजाति लोगों को पक्का घर, हर घर नल से जल,  गांव तक सडक,घ् ार तक बिजली, सबको अच्छी शिक्षा, बेहतर टेलीकाम कनेक्टिविटी के साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पोषण के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लिए मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रमानमंत्री जनमन योजना के तहत रामनगर के जनजाति समुदाय हेतु 90 पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास के साथ ही 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 10 लोगों को शादी अनुदान के तहत 50-50 हजार की धनराशि दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा 8 लोगों को स्वरोजगार के लिए 11 लाख 30 हजार की धनराशि के चैक वितरित किये गये।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 983 वृद्वावस्था, 378 विधवा,71 दिव्यांग, कृषि विभाग द्वारा 36 किसान पेंशन श्रम विभाग द्वारा 06 पुत्री विवाह आवेदन भरवाये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा परीक्षण कर औषधि वितरण के साथ ही कृषि विभाग द्वारा जनउपयोगी जानकारियों के साथ ही उन्नत बीजों का वितरण किया गया। जनमन योजना कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मदन जोशी, आशा बिष्ट, निर्मला रावत, ज्येष्ट उपप्रमुख संजय नेगी के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी श्वेता भण्डारी, एपीडी अजय सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल साह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिडियाल सहित सैकडों की संख्या में जनजाति की महिलायें उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मकर सक्रांति में भगवान श्री कुबेर जी नये मंदिर में हुए विराजमान
Next post यूपी सरकार ने जोशीमठ निवासी योगेन्द्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया