हरिद्वार/रुड़की: पीरान कलियर शरीफ़ विश्व विख्यात दरगाह में देश की आजादी के बाद प्रथम बार लहराया गया देश का राष्ट्रीय ध्वज ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की , मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक़्फ़ बोर्ड , तहसीलदार रूडकी व दरगाह प्रबंधक रजिया मैडम मौजूद रही और सैकड़ो की तादाद जायरीनो व क्षेत्रीय लोग के साथ मिलकर मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारत माता की जय के नारे लगाएं और बडी शान से ध्वजारोहण किया ।
इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बताया के यह थे क्योंकि पहली बार तिरंगा फहराया गया है। भारत माता के नारे दरगाह का परिसर गूंज उठा , शम्स ने कहा कि यहाँ तिरंगे को पहली बार फहराने का शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ है , जिससे मैं गदगद हूं और मां भारती को मैं अपना सलाम पेश करता हूं और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि/ ख़िराज ऐ अकीदत पेश करता हूँ,उन्होंने कहा देश के अंदर कोई जगह ऐसी नहीं रहनी चाहिए जहां तिरंगा न फैराया जाए क्योंकि हमारा मानना है , राष्ट्र प्रथम है ,वही रुड़की के रहमानिया मदरसे में भी तमाम मुस्लिम धर्म गुरुओं और बच्चों के साथ और मिलकर पूरे हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया जिस पर भारत माता की जय और मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस कार्यक्रम में रहमानीया मदरसा के मोहतमिम मौलाना अरशद ,मौलाना अरशद, मुफ़्ती आरिफ़ साहब, कारी इसरार साहब, मौलाना नौशाद साहब, मैनेजमेंट के प्रबंधक मोहम्मद मुस्तकीम साहब, गुलफाम शेख, फराज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पीरान कलियर शरीफ़ दरगाह में देश की आजादी के बाद प्रथम बार लहराया गया देश का राष्ट्रीय ध्वज
Read Time:2 Minute, 27 Second