Advertisement Section

पोस्टमार्टम हाउस के पास वाला स्क्रीनिंग प्लांट है लूट का मुख्य केंद्र बिंदु

Read Time:3 Minute, 7 Second

 

 

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिस जनता ने अपनी रहनुमाई के लिए जनप्रतिनिधि चुने थे वही आज खनन माफियाध् लुटेरे बन चुके हैं ,जिन्होंने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। नेगी ने कहा कि वैसे तो वैसे तो पूरे प्रदेश में, लेकिन खास तौर पर पूरे दिन पछवादून क्षेत्र के दर्जनों खनन पट्टेध् स्टोन क्रशर स्क्रीनिंग प्लांट भंडारण केंद्रों की आड़ में अब तक हजारों करोड़ का  काला कारोबार ये माफिया कर चुके हैं, जिनका सफाया करना मोर्चा की जिम्मेदारी है। इन माफियाओं ने रात-दिन अवैध खनन करके लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पूरी रात वाहनों केआवागमन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं एवं लोग बैठकर रात काट रहे हैं, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
नेगी ने कहा कि नवाबगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमार्टम  हाउस के बगल वाला स्क्रीनिंग प्लांट अकेला ही प्रदेश का राजस्व लूटने का केंद्र बिंदु है, यहीं से काले कारोबार की पटकथा लिखी जाती है, जिसका समूल नष्ट किया जाना मोर्चा की प्राथमिकता में हैद्य इस स्क्रीनिंग प्लांट को पूर्व में अवैध घोषित किया गया था तथा बिजली तक काटने के निर्देश दिए जा चुके थे। मोर्चा ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मौका मुआयना करा लिया जाए किया तो कई करोड़ रुपए का अवैध उप खनिज भंडारित किया हुआ मिलेगा। फ्लॉप हो चुके जिला प्रशासन की ओवर हालिंग भी जरूरी हो गई है। इनका साम्राज्य भी जल्दी उखाड़ फेंका जाएगा। मोर्चा ने इन खनन कारोबारियों माफियाओं को आगाह कि अगर इन्होंने जनता को परेशान करना बंद न किया तो इनके अवैध कारोबार खनन पट्टे स्टोन क्रशर स्क्रीनिंग प्लांट हमेशा के लिए बंद करवाने का कार्य किया जाएगा, चाहे सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़े। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, अविनाश बर्मन, मोहम्मद असद व सुशील भारद्वाज मौजूद थे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 1400 करोड़ की आउटर रिंग रोड से शहर की सड़कों को सुनियोजित ढंग से जोड़ा जाये: महाराज
Next post भारी बारिश की चेतावनी: देहरादून जिले में 31 जुलाई को बंद रहेंगे 12वीं तक के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र