Advertisement Section

विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन पर पुष्प वर्षा एवं रिबन काटकर यात्रा का स्वागत किया गया।

Read Time:4 Minute, 17 Second

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिखोली एवं भितरली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन पर पुष्प वर्षा एवं रिबन काटकर यात्रा का स्वागत किया गया। बुधवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के रिखोली एवं भितरली ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन किट भी वितरित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य हुए है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजना बनायी है, सभी योजनाएं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370 व तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक काम हुए है। उन्होंने कहा आज देश भर में  10 करोड़ इज्जत घर तथा हर महीने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और चार करोड़ पक्के घरों का निर्माण किसानों को हर साल 06 हजार रुपए जिसमे 11.08 करोड़ किसानों को अब तक रू.2.6 लाख करोड़ की सहायता राशि प्रदान की गई है। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर प्रभारी पीएचसी भगवंतपुर ए.आर.थपलियाल, वीडीओ सहसपुर सोनम गुप्ता, ग्राम प्रधान नरेश पुंडीर, प्रधान सोबन सिंह, सुशील देवली, किरन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post संकल्प यात्रा है आपके द्वार, आपकी सरकार : विधायक  आदेश चौहान
Next post मूल निवासियों की पहचान बचाए रखने को सीएम धामी का बड़ा फैसला