Advertisement Section

जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय बैठक शुरु, शहरों का वित्तपोषण समावेशी, लचीला और टिकाऊ पर हुई चर्चा

Read Time:3 Minute, 31 Second

नरेंद्रनगर/ऋषिकेश। भारतीय जी 20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की बैठक 26 जून को ऋषिकेश, उत्तराखंड में शुरू हुई। तीन दिवसीय आईडब्ल्यूजी बैठक में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। चर्चा का एजेंडा इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा को आगे बढ़ाना और मार्च 2023 में विशाखापत्तनम में दूसरी आईडब्ल्यूजी बैठक के दौरान हुई चर्चाओं का पालन करना है।
बैठक के पहले दिन, दो सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिनिधियों ने विषय कल के शहरों का वित्तपोषण समावेशी, लचीला और टिकाऊ के तहत दो कार्यधाराओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। बैठक को भारतीय प्रेसीडेंसी और एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक, एआईआईबी द्वारा आयोजित रहने योग्य शहर बनाने पर उच्च स्तरीय सेमिनार द्वारा भी पूरक बनाया गया था। तीन सत्रों में हुई चर्चाओं ने जी20 के निर्णय निर्माताओं को प्रौद्योगिकी, इन्फ्राटेक और डिजिटलीकरण की भूमिका की खोज के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से लेकर बुनियादी ढांचे के लचीलेपन, तेज शहरीकरण और समावेशन जैसी प्रमुख चुनौतियों को सीखने की अनुमति दी। प्रतिनिधियों ने दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी नए शहर के विकास में से एकरू इंडोनेशिया में नुसंतरा को लॉन्च करने पर एक अनूठा परिप्रेक्ष्य भी सुना।

साइड इवेंट का प्रतिनिधित्व हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट, सी40 सिटीज और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक प्रतिष्ठित पैनलिस्ट ने किया। उत्तरी बांग्लादेश के ढाका के मेयर ने भी नगर पालिकाओं और शहरों को टिकाऊ और समावेशी बनाने में समर्थन देने के तरीकों पर अपने विचार साझा किए। प्रतिनिधियों को रात्रि भोज पर संवाद (रात के खाने पर बातचीत) की भी मेजबानी की गई और उन्होंने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का आनंद लिया और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के अनुभव के लिए 27 जून को योग रिट्रीट की भी योजना बनाई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post किसी भी देश के विकास का पैमाना उस देश का आधारभूत ढांचा ही तय करताः सीएम
Next post अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों ने ली शपथ -नशे की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य सचिव ने दिलाई शपथ