देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब, पटेल नगर के तत्ववाधान में आयोजित निर्मॉल गुरमत कैम्प में 136 बच्चे-बच्चियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गुरबाणी, गुर इतिहास आदि का ज्ञान बच्चों को दिया गया। जी आर डी एकेडमी, निरंजन पुर में आयोजित कैम्प में बच्चों को प्रिंसिपल मनिंदर पाल सिंह ने विस्तार पूर्वक सिख रहत मर्यादा के बारे में जानकारी दी स भाई सिमरनप्रीत सिंह ने बच्चों को गुरमुखी अक्षरों को अलग अलग तरीकों से लिखना सिखाया।
भाई शमशेर सिंह जी हैड ग्रंथी, गुरुद्वारा पटेल नगर ने कैम्प में बच्चों को गुरबाणी, गुर इतिहास, सिख रहित मर्यादा की जानकारी के साथ -साथ मानवता की सेवा के संकल्प का महत्व बताया भाई जसप्रीत सिंह जी ने बच्चों को अमृतपान की महत्ता के बारे में जानकारी दी। जत्थेदार हरप्रीत सिंह की देख रेख में गतका पार्टी के सदस्यों ने गतके के हैरत अंगेज करतब दिखा कर सब को हैरान कर दिया स इस अवसर पर 15 प्राणियों को जत्थेदार हरप्रीत सिंह जी की देख रेख में अमृतपान करवा कर गुरु वाले बनाया स कैम्प को सुचारु रूप से संचालित करने में जी आर डी एकेडमी, गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल एवं धर्म प्रचार कमेटी, देहरादून का विशेष सहयोग रहा स बच्चों को ऐताहासिक गुरुद्वारा पोंटा साहिब के दर्शन भी करवाये गये।
मंच का संचालन बखूबी तनमीत कौर एवं शरणजीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के 10 से 15 एवं 15 से 20 वर्ष की आयु के 2 ग्रुप भगोती एवं अकाली ग्रुप की ज्ञान परीक्षा करवाई गई। भगोती ग्रुप की हर्षप्रीत कौर को प्रथम एवं गुरविंदर सिंह को दूसरा स्थान मिला, जबकि अकाली ग्रुप में अमनप्रीत कौर को प्रथम एवं अरलीन कौर को दूसरा स्थान मिला स मुख्यातिथि जी आर डी ऐकडमी के चेयरमैन स. राजा सिंह ने पुरस्कार वितरित कर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यरूप से गु. पटेल नगर के प्रधान हरमोहिंदर सिंह,जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मंजीत सिंह, गुरुतेग बहादुर अस्पताल की प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।