Advertisement Section

चिल्ड्रंस डे पर घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 30 घायल

Read Time:3 Minute, 36 Second
सितारगंज। वैद्य राम सुधि सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा की छात्राओं से भरी बस नानकमत्ता से लौटते समय नयागांव के पास ट्रक से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक शिक्षिका और एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं अन्य छात्राएं, स्कूल स्टाफ और बस चालक व हेल्पर घायल हो गए। हादसा सोमवार शाम 4.05 बजे हुआ। 17 घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि 27 घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अपने घर ले गए। एक घायल महिला को परिजन बरेली ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक बस को उल्टी दिशा में तेजी से चला रहा था।

सोमवार को बाल दिवस पर वैद्य राम सुधि सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा की 51 छात्राएं, पांच शिक्षक, एक आया बस संख्या यूके 06 पीए 0698 से नानकमत्ता पिकनिक मनाने के लिए गए थे। शाम को सभी वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सितारगंज के बाद एनएच 74 पर चालक उल्टी दिशा में बस तेजी से चला रहा था। नयागांव के पास बस ट्रक संख्या पीबी 09-3737 से सामने से टकरा गयी। टक्कर के बाद बस पलट गयी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। निजी वाहनों, एम्बुलेंस, पुलिस वाहनों से घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका लता गंगवार (38) पुत्री टीकाराम, पंजाबी मोहल्ला निवासी किच्छा, कक्षा 6 की छात्रा ज्योत्सना (13) पुत्री प्रकाश मजूमदार निवासी आजादनगर सुभाषनगर कॉलोनी किच्छा को मृत घोषित कर दिया।

 

 

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर सितारगंज, शक्तिफार्म, नानकमत्ता क्षेत्र की एम्बुलेंस, चिकित्सा टीम ने अस्पताल पहुंचकर सितारगंज सीएचसी की चिकित्सकों की टीम के साथ घायलों का इलाज किया। सूचना मिलते ही डीएम युगल किशोर पंत, मंजूनाथ टीसी, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी समेत पुलिस व प्रशासनिक महकमा मौके पर पहुंच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नयागांव में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शिक्षिका और छात्रा की मौत पर शोक जताया है। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों के निशुल्क इलाज के लिए सीएम ने आदेश जारी किए हैं। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री ने बच्चों को दी नई ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख
Next post देवप्रयाग से शुरु हुई कांग्रेस की ’भारत जोड़ो यात्रा’ का दून में समापन अवसर पर हुआ स्वागत