Read Time:37 Second
टिहरी। भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले विशिष्ट राष्ट्रीय पंचायत पुरुष्कार में उत्तराखंड राज्य के दो गांव का चयन किया गया है। ये दोनों गांव जनपद टिहरी गढ़वाल के चम्बा विकासखंड के चोपड़ियाल गांव एवं जड़धार गांव है। इन गांवों को स्वच्छता एवं हरित केटेगरी में पुरुष्कार प्रदान किया गया है। समस्त टिहरी वासियो के लिए गर्व का विषय है।
0
0