Advertisement Section

भारत सरकार द्वारा 30 जुलाई तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Read Time:3 Minute, 34 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

ऋषिकेश, देहरादून। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 30 जुलाई तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 27 जुलाई को टिहरी-गढ़वाल, अलमोरा, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में उज्जवल भारत.. उज्ज्वल महोत्सव का आयोजन किया गया। टिहरी-गढ़वाल जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक टिहरी, किशोर उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सोना सजवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी कार्यक्रम में विशिष्ठ रूप से उपस्थित रहीं, साथ ही जिलाधिकारी टिहरी, सौरभ गहरवार तथा डॉ ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं जनसंपर्क), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विशिष्ठ अतिथि के मुख्य रूप से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी क्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रमों के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और ऊर्जा के क्षेत्र पर लघु फिल्म की स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रमों में राज्य सरकार के अधिकारियों सहित आस-पास के गांवों और जिलों से भारी मात्रा में भीड़ देखी गई। इस आयोजन के दौरान केन्द्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया व उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम राज्य नोडल अधिकारी वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड हैं। मानवीर नेगी, उप प्रबंधक (जन संपर्क), जिला नोडल अधिकारी टिहरी-गढ़वाल हैं। निखिल कुमार पंत, वरिष्ठ प्रबंधक, जिला अलमोरा के नोडल अधिकारी, कुंदन सिंह मेहता, उप प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी (रूद्रप्रयाग), विनोद कुमार, जिला उधमसिंह नगर के नोडल अधिकारी, रवि बुड़लकोटी एवं राहुल जोशी, उप प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी (चंपावत) हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जिलाधिकारी सोनिका ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण करते हुए संचालित व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।
Next post पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आटोमेटेड कार पार्किंग के लिए टनल या केविटी पार्किंग को दी स्वीकृति।