Advertisement Section

नैनीताल के बैलपोखरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट हुए शामिल

Read Time:2 Minute, 57 Second

 

नैनीताल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को जनपद नैनीताल के बैलपडाव न्याय पंचायत के बैलपोखरा में विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैलपोखरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात भी की। श्री भट्ट ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को भी लोगों के साथ देखा जिसने प्रधानमंत्री देश भर से योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। अपने संबोधन में श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का आम लोगों को बड़ा फायदा हुआ है। उज्ज्वला से लेकर निशुल्क राशन तक की योजनाओं ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
इस कार्यक्रम में कई विभागों ने शिविर भी आयोजित किए जिसमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, डे एन०आर०एल०एम०, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम य प्राकृतिक खेती, नैनी फर्टिलाइजर, पीएम पोषण अभियान व जल जीवन मिशन स्वामित्व योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान केडिट कार्ड और  पशुपालन केडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी। साथ ही  वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित भी किया गया।
जनपद नैनीताल  के कार्यकम में कुल मिलाकर 3984 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कुल मिलाकर 159 जनप्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी, अशोक कुमार पाण्डेय समेत जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अभियुक्त ने दोस्त की हत्या कर शव को पंखे से टांगकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का किया गया था प्रयास
Next post त्रिवेणी घाट पर दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला कार्यक्रम में हुए शामिल