Advertisement Section

उत्तराखंड को भारत सरकार से कोविड वैक्सीन की 90,500 डोज प्राप्त हुई

Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से कोविड-19 वैक्सीन की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं। भारत सरकार द्वारा प्राप्त वैक्सीन से प्रदेष में वैक्सीनेषन की गति बढे़गी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर. राजेष कुमार द्वारा आज बताया गया कि सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेष दे दिया गया है कि वह प्रदेष में टीकाकरण की गति में और तेजी लायें।
स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेष के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है। जनपद अल्मोडा को 4100, बागेष्वर-1800, चमोली-2400, चम्पावत-2000, देहरादून- 18900, हरिद्वार-18400, नैनीताल-8500, पौडी गढ़वाल-5000, पिथौरागढ-4000, रूद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढवाल-3600, उधमसिंह नगर-18,400 एवं उत्तरकाषी-1800 डोज वितरित की गई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा यह अपेक्षा आमजन से की गई है कि जिन लोगों का वैक्सीनेषन किसी कारण छूट गया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवायें। सचिव महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में प्रदेष में वैक्सीन को कोई कमी नहीं है। प्रत्येक जनपद में षीघ्र ही उनकी आवष्यकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जायेंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post -स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शासन ने जारी किया वेतनवृद्धि का आदेश -मानदेय बढ़ोत्तरी पर कार्मियों ने जताया कैबिनेट मंत्री का आभार
Next post अधिकारी अनावश्यक कमरे न घेरे, जिनकी आवश्यकता वही रुकेंः महाराज