Advertisement Section

गाय को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए देहरादून पहुंचेगी उत्तराखंड की प्रमुख 101 देवडोलियां: गोपाल मणि महाराज

Read Time:4 Minute, 22 Second

 

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज: देहरादून के मीनाक्षी होटल में गौमाता-राष्ट्रमाता के ध्वजवाहक पूज्य गोपाल मणि महाराज जी के पावन सानिध्य में भारतीय गौक्रान्ति मंच की विशाल बैठक आहूत हुई। जिसमें सैकड़ों गौभक्तों के साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया । विदित है कि संत गोपाल मणि महाराज जी पूरे देश और दुनियां में सनातन की मूलाधार और करोड़ों हिंदुओं की आस्था की प्रतीक गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिलाने के लिए पिछले डेढ़ दशक से अथक प्रयास कर रहे हैं जिसमें राज्यों से लेकर देश की राजधानी दिल्ली में कई बार बड़े-2 गौ आंदोलन कर चुके हैं । इसी क्रम में इस बार पुनः देहरादून के विशाल रेसकोर्स मैदान में आगामी अगस्त माह की 19 से 25 अगस्त तक ऐतिहासिक विशाल गौ-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा जिसमें उत्तराखंड की प्रमुख 101 देव डोलियां देहरादून गौ महोत्सव में पहुंचेगी साथ ही दिव्य गौकथा एवं अष्ठादश पुराण तथा गौप्रतिष्ठा हेतु कामधेनु महायज्ञ का आयोजन भी होगा। बैठक में संत गोपाल मणि महाराज जी ने कहा कि हम चाहते हैं देश में रामन्दिर तैयार होने से पूर्व इस देश मे गौ को राष्ट्रमाता का सम्मान मिले यह तभी सम्भव है जब सभी गाय को माता मानने वाले करोड़ों सनातन हिन्दू एक मंच में आकर एक स्वर में गाय को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिलाने की मांग देश के प्रधानमंत्री जी से करें। संत जी ने आगे कहा कि इस समय देश में हिंदूवादी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ है औऱ ऐसा नही कि हमारे प्रधानमंत्री जी गौमाता की प्रतिष्ठा नही चाहते हैं , चाहते हैं लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब इस देश के करोड़ो सनातन हिन्दू एक स्वर में कहेंगे कि गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिया जाए। और एक मांग अनुच्छेद 25 के तहत पूर्णतः संवैधानिक है । इसलिए अब समय आगया है कि अगर सनातन धर्म को बचाना है तो पहले गौ के सम्मान के लिए प्रत्येक हिन्दू जागृत हो। बैठक में यह तय हुआ कि देहरादून के घर घर तक गौ महोत्सव का आमंत्रण दिया जाएगा साथ गौ प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन कमसेकम 11 हजार लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे।
इस अवसर पर  बलवीर सिंह पंवार अशोक मिश्रा अजयपाल सिंह रावत शिव प्रसाद ममगाई शूरवीर मतूड़ा विपिन जोशी यशवंत सिंह रावत आनन्द सिंह रावत आचार्य राकेश सेमवाल आचार्य सूरतराम डंगवाल संतोष खंडूड़ी डॉ जनानन्द नौटियाल विमला नौटियाल डॉ राकेश नौटियाल बृजलाल रतूड़ी सरला मैठाणी वसुमती पंवार माहेश्वरी जोशी उषा पंवार भू कानून के मुख्य सागर रावत सुशील गौड़ तुलसीराम बडोनी भारती सेमवाल त्रिभुवन चौहान भुवनेश्वरी नेगी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आचार्य डॉ राम भूषण बिजल्वाण सहित सैकड़ों गौभक्त उपस्थित रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स का उपयोग करके -घुटने परिवर्तन में उन्नत और नवीनतम टेक्नोलॉजी
Next post राज्यपाल ने सिविल सेवा परीक्षा में उत्तराखण्ड से चयनित 15 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया