Advertisement Section

विकास निकेतन पब्लिक स्कूल डांडा जीवनगढ़ का वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम से मना

Read Time:2 Minute, 21 Second

विकासनगर। विकास निकेतन पब्लिक स्कूल, डांडा जीवनगढ़ के वार्षिक खेलकूद दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों ने खेलकूद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में बोलते हुए नेगी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेलकूद के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, आचरण, व्यवहार, कुशल नेतृत्व करने की क्षमता, शारीरिक ऊर्जा विकसित होने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों यथा भेदभाव, ऊंच-नीच तथा नशे के खात्मा करने में मदद मिलती है तथा मानसिक विकास भी होता है द्य नेगी ने छात्रों से खेलकूद में अधिक से अधिक रुचि लेकर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। स्कूल के डायरेक्टर विनय कांत नौटियाल ने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में अपना भविष्य तय करने की अपील की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक/प्रधानाचार्य मोहिनी नौटियाल व शैलेश नौटियाल तथा जन संघर्ष मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, अशोक चंडोक, हेमचंद सकलानी, जयंती पटवाल,बीना डोभाल, टीना जुवांट्ठा, वर्मा जी, अध्यापक गण व स्टाफ मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यूपी के तर्ज पर उत्तराखंड में शीघ्र बनेगा एग्री माल मंत्री ने अधिकारियों को दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
Next post गंगा में ड्रेनेज का अशोधित जल न जाएः मुख्य सचिव