श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। उत्तराखण्ड के मूर्धन्य पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. विश्वम्भर दत्त चन्दोला के 143वें जन्म दिवस के अवसर पर तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गए वरिष्ठ पत्रकारों में #सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’, #जयसिंह रावत और #भगीरथ शर्मा शामिल हैं। सहस्त्रधारा रोड स्थित #विश्वम्भर दत्त चन्दोला अध्ययन एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि #वन एवं भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज चाहे पत्रकार हों या राजनेता, उनमें पहले जैसी तत्परता व कार्यनिष्ठा का अभाव खलता है। श्री उनियाल ने विश्वम्भर दत्त चन्दोला के पत्र ‘गढ़वाली’ और उनके उस दौर के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता से जुड़े लोगों को ‘आर्थिक मिशन’ के बजाय चन्दोला जी के पत्रकारिता मिशन के जज्बे से सीखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि #रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि अक्सर बौद्धिक कार्यक्रमों में नया सीखने को तो मिलता ही है, साथ ही सामाजिक संघर्षों के पुरोधाओं से प्रेरणा भी प्राप्त होती है। वरिष्ठ पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ ने पुराने दौर की पत्रकारिता के संघर्षों को इंगित करते हुए कहा कि वर्तमान में विभिन्न सुविधायें प्राप्त होने के बावजूद भी आज धारदार पत्रकारिता का विलुप्त होना कहीं न कहीं कचोटता है। ऐतिहासिक पत्र-पत्रिकाओं का समुचित सरकारी स्तर पर सहेजने व संयोजित करने के प्रयास पर जोर देते हुए वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत ने आगाह किया कि यदि ऐसा न किया गया तो भावी पीढी ऐतिहासिक संघर्षों व दस्तावेेजों की धरोहर को खो देंगे। पत्रकार श्री भगीरथ शर्मा द्वारा अपने पत्रकारिता जीवन के ढ़ाई दशकों के संघर्षों को साझा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध संस्थान के अध्यक्ष ओ0 पी0 सकलानी तथा संचालन लोकेश नवानी व विजयेश नवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 94वर्षीय शम्भू प्रसाद नवानी, डा0 मुनिराम सकलानी, विनोद चन्दोला, डा0 योगेश धस्माना, डा0 प्रदीप जोशी, विजय प्रताप मल्ल, आनन्द बहुगुणा, जयदीप सकलानी, अम्बुज शर्मा, ललित मोहन लखेड़ा, जगदीश बावला, प्रदीप कुकरेती, आशीष उनियाल, विक्रम गुसांई, स्वामी एस. चन्द्रा, अनिल रावत, महेश्वर सिंह बघेल, सुनील कुमार मेहता, विकास ठाकुर, शोभा धस्माना, रंजना भण्डारी, बबीता उनियाल, छाया शर्मा, अनिता वोरा, ममता भट्ट आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।