Advertisement Section

विजय वाटिका में योग कक्षा प्रारंभ

Read Time:2 Minute, 18 Second

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा बल्लुपुर रोड विजय पार्क स्थित विजय वाटिका में योगा इंस्ट्रक्टर गीता वर्मा द्वारा योग कक्षा प्रारंभ की गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रही। विशिष्ट अतिथि संजीव चांदना रहे। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने योगा क्लास शुरू करने के लिए मधु जैन को बहुत-बहुत बधाई हो शुभकामनाएं दी कि स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्होंने यह बहुत अच्छा कार्य प्रारंभ किया है।
करो योग रहो निरोग जिस तरह से आज इस कक्षा का प्रारंभ हुआ है उम्मीद है कि इसमें और स्थानीय निवासी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और स्वास्थ्य लाभ लेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संजीव चांदना ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मधु जैन द्वारा हर तरह की सेवा हर जगह दी जाती रही है, यह भी उनमंे से एक है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि इस शानदार पारी की प्रारंभ हमारी कैंट विधायिका सविता कपूर ने आशीर्वाद देकर किया। भविष्य में भी जहां मुझसे जो हो पड़ेगा जो हर जगह कार्य करने में तत्पर हूं जिस तरह आज योगा इंस्ट्रक्टर गीता वर्मा जी ने बहुत सुंदर तरीके से योगाभ्यास कराया और सभी स्थानीय महिलाओं ने इसका लाभ उठाया मैं उनका धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, रजनी राणा, अंजलि सिंह, इंदु गोर्साइं, आभा अग्रवाल, सुमन शर्मा, प्रिया शर्मा, सुषमा, मेहेन,् शशि जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 39 गोसदनों में गोवंश भरण पोषण को 10 करोड़ 48 लाख की धनराशि के चेक वितरित किये
Next post मनीहॉप ने देहरादून में अपने क्रॉस-बॉर्डर नियो-बैंक के लिए वॉक-इन स्टोर लॉन्च किया।