Advertisement Section

12 स्कूलों के 160 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता खिताब के लिए संघर्ष किया

Read Time:4 Minute, 27 Second

देहरादून। पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आज द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 160 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता खिताब के लिए संघर्ष किया, जिससे यह प्रतियोगिता खेल भावना और प्रतिभा का अद्भुत उत्सव बन गई।
फाइनल मुकाबलों में विजयी रहने वाली टीमों में अंडर-14 बालक में मा आनंदमयी स्कूल देहरादून, उपविजेता-दून स्कॉलर्स

अंडर-14 बालिका दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून व उपविजेतारू मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून, अंडर-17 बालकरू संत कबीर अकादमी, देहरादून व उपविजेता मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून की टीमें रहीं। अंडर-17 बालिका संत कबीर अकादमी, देहरादून और उपविजेता-दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवर साइड, देहरादून, अंडर-19 बालक-द एशियन स्कूल, देहरादून, उपविजेता- द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून, अंडर-19 बालिका-द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून और उपविजेता-दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून रहे।
व्यक्तिगत विजेताओं में अंडर-14 बालक-अक्षय रावत, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून, अंडर-14 बालिका में अवनी, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून, अंडर-17 बालक मेें प्रशांत पंवार, संत कबीर अकादमी, देहरादून, अंडर-17 बालिका में श्रेया रावत, द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून, अंडर-19 बालक में विशु पंवार, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून और अंडर-19 बालिका में सुभांगी राणा, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून रहे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पीपीएसए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप और द पेस्टल वीड स्कूल की निदेशिका श्रीमती राशी कश्यप उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उत्कृष्टता की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। डॉ. प्रेम कश्यप ने विजताओं को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को उनके अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता के लिए सराहा। उन्होंने युवाओं को खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को अपनाने की प्रेरणा दी। समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन केवल जीत का उत्सव नहीं था, बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और सौहार्द्र का भी प्रतीक बना। द पेस्टल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जतिन सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी प्रतिभागी स्कूलों, कोचों और खिलाड़ियों को टूर्नामेंट को शानदार सफलता बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने डॉ. प्रेम कश्यप और राशि कश्यप को उनके समर्थन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। पीपीएसए खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और छात्रों को अपने कौशल प्रदर्शित करने, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों को मिल रहा कारोबार
Next post मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की