देहरादून, 29 अगस्त। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, तमाम खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद रहे. इसी बीच खेल विभाग की ओर से पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करने गए खिलाड़ियों को 50-50 लाख की धनराशि से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लक्ष्य सेन को छोड़कर सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी और परमजीत बिष्ट मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने जारी किए 7 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री धामी ने एक क्लिक से मुख्यमंत्री उदयमान योजना के तहत 3900 छात्र-छात्राओं के अकाउंट में 58 लाख की धनराशि ट्रांसफर की. इस धनराशि से 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी अपने खेल को और मजबूत करेंगे. साथ ही सीएम ने नेशनल, इंटरनेशनल और ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए 7 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी की है. पिछले 1 साल और इस साल के 6 महीने में जिन-जिन खिलाड़ियों ने अलग-अलग राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग किया है, उन्हें ये धनराशि दी जाएगी.
उत्तराखंड में खेल का माहौल बदला
खिलाड़ी सूरज पंवार, अंकित ध्यान और परमजीत विश्व ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में खेल का माहौल काफी बदला है. सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार कर रहा है. आने वाले समय में उत्तराखंड खिलाड़ियों को तैयार करने वाली फैक्ट्री के रूप में काम करेगा.
38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड की डायनेमिक वेबसाइट लांच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मौजूद महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भारत के हायर एजुकेशन कोर्सेज चलने की घोषणा की. साथ ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 10 फीसदी मेधावी खिलाड़ियों को खेल विभाग अलग से एडवांस ट्रेनिंग देने की बात कही. वहीं तीसरी घोषणा के रूप में मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से संचालित टारगेट ओलंपिक पोडियम (TOP)योजना की भांति राज्य सरकार द्वारा भी टारगेट इंटरनेशनल पोडियम योजना (TIP) संचालित करने की बात कही है. इसके अलावा 38 में नेशनल गेम्स उत्तराखंड की डायनेमिक वेबसाइट भी लॉन्च की. इस वेबसाइट पर उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 वें नेशनल गेम्स की सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.
नेशनल गेम्स को लेकर पूरी नहीं तैयारी
उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में नई खेल पॉलिसी और सरकार के तमाम प्रयासों के जरिए प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए माहौल बदला है. सरकार दावा कर रही है कि वो अंक तालिका में बढ़ोतरी करने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है, लेकिन पिछले दो नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की मेडल टेबल में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला है.