दुबई, 4 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट Kohli ने एक बड़ा मुकाम अपना नाम दर्ज कर लिया है. विराट ने यह कीर्तिमान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हासिल किया. उन्होंने इस मैच में 40 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया. अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 1 भारतीय बैटर बने कोहली
विराट Kohli ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों से साथ 702* रन बना दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है, जो विराट से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. धवन ने 10 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 701 रन बनाए हैं.
Kohli ने गांगुली को भी छोड़ा पीछे
इसी मैच में विराट ने सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ था, जो उनसे पहले भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गांगुली ने 13 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 665 रन बनाए हैं. इस मैच में 4 रन बनाते ही उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया था. इस मैच से पहले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर थे. उन्होंने 15 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 662 रन बनाए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
इसके साथ ही विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (17 मैच – 791 रन) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (22 मैच – 742 रन) के बाद विराट कोहली (17 मैच – 702*) के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 73 और जोस इंग्लिस ने 61 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम अब तक 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बना चुकी है. इस मैच में अब तक विराट कोहली 54 बॉल में 4 चौकों के साथ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.