Advertisement Section

देहरादून के लच्छीवाला में लड़ रहे आवारा सांड़ों से टकराई स्कूटी, हादसे में दो लोगों की जान चली गई.

Read Time:2 Minute, 37 Second

डोईवाला, 28 मार्च। देहरादून जिले के डोईवाला में बड़ा हादसा हो गया. डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास आवारा सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार शाम को करीब सात बजे हुआ. बताया जा रहा है कि डोईवाला इलाके के ही रहने वाले 32 साल के विजय लोधी पुत्र दुखीराम किसी काम से अपनी परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांडों से उनकी स्कूटी टकरा गयी, जिससे स्कूटी रपटते हुए काफी आगे तक फिसल गयी।

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए. विजय लोधी को तो डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वीरेंद्र छेत्री ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों की दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दिहाड़ी मजदूरी करते थे।

इस घटना के बाद दोनों लोग के घर में मातम छाया हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण पहले भी इलाके में कई हादसे हो चुके है, वो लोग प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार तो ऐसा देखने में भी आता है कि आवारा पशु लोगों पर हमला भी कर दे रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ‘मुसलमानों के लिए पाप-हराम…’, सलमान खान ने पहनी राम मंदिर प्रिंटेड घड़ी, तो भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
Next post आसाराम बापू को गुजरात हाईकोर्ट से फिर मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत, मेडिकल के आधार पर मिली राहत