Advertisement Section

केंद्रीय विद्यालय के हर क्लास में एडमिशन शुरू, ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन एडमिशन का प्रॉसेस शुरू

Read Time:2 Minute, 49 Second

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन एडमिशन का प्रॉसेस शुरू हुआ है। लेकिन इस बार केवी में दाखिला सिर्फ क्लास 1 या बालवाटिका तक ही सीमित नहीं है। आपके पास बाल वाटिका 2 से लेकर केंद्रीय विद्यालय क्लास 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 12 सबका मौका है। सिर्फ क्लास 11th एडमिशन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

KV ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की डेट 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक, पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी होने की डेट 17 अप्रैल 2025, केंद्रीय विद्यालय प्रवेश की तारीख 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025, क्लास 11 छोड़कर सभी कक्षाओं में केवी एडमिशन की लास्ट डेट 30 जून 2025, केवी में सीट खाली रही तो प्रवेश की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025

केवी एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स- जिस क्लास में एडमिशन लेना है, उससे पहले वाली कक्षा की मार्कशीट/ रिपोर्ट कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट), आवास प्रमाण पत्र (एड्रेस प्रूफ), आधार कार्ड, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी), आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)- अगर लागू होता है तो, EWS सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), APAAR आईडी, पैरंट का जॉब ट्रांसफर सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो), पैरंट का अपडेटेड सर्विस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो).

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2025-26- सभी केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका 1 और क्लास 1 के अलावा अन्य कक्षाओं में प्रवेश तभी होगा जब वहां सीटें खाली होंगी। तो ये ऑफलाइन एडमिशंस के फॉर्म उन्हीं KVS स्कूलों में उन्हीं क्लासेस के लिए मिलेंगे, जिनमें सीट खाली होगी। इसलिए, स्कूल खुद ही फॉर्म देंगे। आपको जिस भी केवी में एडमिशन लेना होगा, वहां जाकर फॉर्म का पता करना होगा। फिर उसे भरकर वहीं जमा भी करना होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आठ अप्रैल दोपह 12 बजे से खोल दिया जायेगा टिकट बुकिंग पोर्ट, IRCTC की वेबसाइट जारी
Next post उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में सिर्फ बदरीनाथ और केदारनाथ में ही ऑनलाइन पूजा-अर्चना करने की सुविधा