Advertisement Section

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन डेट घोषित, 7 मार्च से भरें फॉर्म, ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें शेड्यूल

Read Time:4 Minute, 44 Second

देहरादून, 6 मार्च। केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश और बालवाटिका 1, 2 और 3 में एडमिशन के लिए 7 मार्च से शुरू हो रही है। आप जरूरी शैक्षणिक योग्यता और बच्चे की उम्र के हिसाब से केवीएस एडमिशन 2025 फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन पहले महत्वपूर्ण बातें जान लें।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश उम्र सीमा क्या है?
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र इस प्रकार होनी चाहिए- केवीएस क्लास 1 एडमिशन एज लिमिट कम से कम 6 साल उम्र होनी चाहिए, केवीएस बालवाटिका 1 उम्र सीमा 3 से 4 साल, केवी बालवाटिका 2 एज लिमिट 4 से 5 साल, केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका 3 एज 5 से 6 साल

केवीएस क्लास 2 और ऊपर के फॉर्म कब, कैसे भरें?
बालवाटिका 2 और 3 (जहां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है), कक्षा 2 और उससे ऊपर (क्लास 11 को छोड़कर) की कक्षाओं में सीट खाली होने पर ही एडमिशन लिए जाएंगे। इसके लिए केवीएड एडमिशन फॉर्म 2 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन मोड में भरे जा सकेंगे। आपको ये फॉर्म संबंधित केवी के प्रिंसिपल ऑफिस में जमा करवाना होगा।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन शेड्यूल 2025
केवी क्लास 1,बालवाटिका एडमिशन फॉर्म फिलिंग स्टार्ट डेट 7 मार्च, सुबह 10 बजे से, केवीएस एडमिशन फॉर्म लास्ट डेट 21 मार्च, रात 10 बजे तक, केवी एडमिशन फर्स्ट लिस्ट कब आएगी 25 मार्च को क्लास 1, 26 मार्च को बाल वाटिका के लिए, केवीएस एडमिशन सेकंड लिस्ट 2 अप्रैल (अगर सीट खाली रही तो) केंद्रीय विद्यालय थर्ड लिस्ट 7 अप्रैल 2025 (सीट खाली बची तो), क्लास 11 छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तारीख 30 जून। डाउनलोड करें-https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s32d2ca7eedf739ef4c3800713ec482e1a/uploads/2025/03/2025030575.pdf

ध्यान दें- केवीएस ने आगाह किया है कि अगर आवेदन पत्र में गलत या भ्रामक जानकारी दी गई, तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। केवल चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए संपर्क करने की अनुमति होगी। ऑफलाइन आवेदन केवल उन्हीं कक्षाओं के लिए होगा, जहां केंद्रीय विद्यालय में सीटें खाली होंगी।

केवी एडमिशन अप्लाई कैसे करें? केंद्रीय विद्यालय एडमिशन का फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। आप https://kvsangathan.nic.in/en/admission/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत शुक्रवार, 7 मार्च से हो रही है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 है। सभी डॉक्यूमेंट्स ध्यानपूर्वक अपलोड करें और एक-एक जानकारी क्रॉस चेक कर लें। क्योंकि एक भी गलती केवी में एडमिशन का सपना तोड़ सकती है।

यहां करें आवेदन: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन का फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। https://kvsangathan.nic.in/en/admission/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 है। सभी डॉक्यूमेंट्स ध्यानपूर्वक अपलोड करें और एक-एक जानकारी क्रॉस चेक कर लें। क्योंकि एक भी गलती केवी में एडमिशन का सपना तोड़ सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिफ्ट होगा हरिद्वार बस अड्डा, बदल जाएगा हरकी पैड़ी का स्वरूप, कॉरिडोर से होगा कायाकल्प
Next post प्रयागराज महाकुंभ में नाव चलाने वाले ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़