Advertisement Section

कुमाऊं को एक और ट्रेन की मिली सौगात, इन राज्यों को भी होगा फायदा, देखें टाइम टेबल

Read Time:3 Minute, 40 Second

हल्द्वानी, 4 मार्च। रेलवे ने कुमाऊं मंडल को एक और ट्रेन की सौगात दी है. काठगोदाम से रेलवे एक लंबी दूरी की ट्रेन चला रहा है. ग्रीष्मकालीन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह ट्रेन का संचालन किया है. ट्रेन 16 फेरों के साथ यह मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच तक जून माह तक चलाई जाएगी. ट्रेन के संचालन होने से मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान से कुमाऊं मंडल आने-जाने वाले पर्यटकों के साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों को फायदा मिलेगा.

रेलवे प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 09075 मुंबई काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से मार्च महीने में 12, 19, और 26 मार्च को व अप्रैल महीने में 2,9,16,23 और 30 को संचालित होगी. साथ ही मई महीने में 7, 14, 21, 28 तारीख, जून महीने में 4,11, 18 और 25 जून को संचालित की जाएगी. जबकि काठगोदाम से इस ट्रेन का संचालन 09076 के रूप में 13 मार्च 20 और 27 मार्च के अलावा अप्रैल में 3 अप्रैल 10 अप्रैल 17 और 24 अप्रैल को मई में 1 मई, 8 मई 15 एवं 22 मई तथा 29 मई को संचालित की जाएगी.

इसके अलावा जून में यह ट्रेन 5, 12,19 तथा 26 जून को चलकर मात्र 16 फेरों के साथ इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 09075 मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी, जो वापी, वलसाड, उधना होते हुए दोपहर 4:38 पर वडोदरा रात्रि 8:25 पर रतलाम तथा मध्य रात्रि 2:40 पर गंगापुर सिटी 3:15 पर हिंडौन सिटी तथा 5:05 पर भरतपुर 7:35 पर मथुरा 8:07 पर हाथरस सिटी 9: 10 पर सुबह कासगंज 9:48 पर बदायूं व सुबह 10:50 पर बरेली जंक्शन 11:05 पर बरेली सिटी 11:25 पर इज्जतनगर 12:22 पर बहेड़ी 12:40 पर किच्छा होते हुए यह ट्रेन दोपहर 1:15 पर लालकुआं से चलकर 1:50 पर हल्द्वानी होते हुए दोपहर 2:30 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन काठगोदाम से शाम 17:30 पर काठगोदाम से छूटकर 17:52 पर हल्द्वानी तथा शाम 6:33 पर लाल कुआं 7 बजे किच्छा 7:30 बजे बहेड़ी 8:08 पर इज्जतनगर तथा 8:23 पर बरेली सिटी से चलकर 8:45 शाम को यह ट्रेन बरेली जंक्शन से छूटकर बदायूं,कासगंज, हाथरस, तथा मध्य रात्रि 1:15 पर मथुरा से छूटकर भरतपुर, हिंडौन सिटी, तथा सुबह 10:40 पर रतलाम, वडोदरा , उथना,वलसाड तथा शाम 6:10 पर वापी से छूटकर रात्रि 8:10 पर बोरीवली होते हुए यह ट्रेन रात्रि 8:55 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रोहित की कप्तानी में भारत चौथी बार चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, लंदन-अहमदाबाद का बदला दुबई में पूरा
Next post चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 रन बनाते ही हासिल की एक बड़ी उपलब्धि