देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल का 22वाँ द्विवार्षिक महाधिवेशन जो 17 सितंबर को गैरसैंण में होना हैं, जिसमें दल क़े नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाना हैं। केंद्रीय अध्यक्ष पद क़े लिए नामांकन 11 व 12 सितंबर को सांय 5 बजे तक होना हैं। 13 सितंबर को स्कूटनी होनी हैं तथा 14 सितंबर को नाम वापिसी होना हैं। गैरसैण में 17 सितंबर को केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना हैं।
इसी परिपेक्ष्य में आज केंद्रीय अध्यक्ष पद क़े लिए दल क़े वरिष्ठ नेता पूरण सिंह कठैत ने नामांकन किया। श्री कठैत दल क़े पूर्व संगठन मंत्री व महामंत्री पद पर रहे हैं। इससे पूर्व बीएसएनएल में कर्मचारी नेता रहे व 2005 में रिटायर होने क़े पश्चात् उक्रांद में शामिल हुए। श्रीनगर गढ़वाल में उनका शैक्षणिक संस्थान हैं। रोटरी क्लब क़े महामंत्री रहते हुए सामाजिक कार्यों में सेवा की हैं। वर्तमान में रोटरी क्लब क़े पी एच एफ पद पर हैं। आज उन्होंने अपना नामांकन 10 कचहरी रोड़ देहरादून में चुनाव अधिकारी प्रताप सिंह कुंवर व सह चुनाव अधिकारी समीर मुंडेपी को नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर विजयन्त सिँह निजवाला, सुनील ध्यानी, महेन्द्र रावत,अशोक नेगी,राजेंद्र बिष्ट, ब्रिज मोहन सजवाण, श्याम रमोला, विपिन रावत,अनूप पंवार,मोहन असवाल,मनीष रावत, केंद्रपाल तोपवाल, बिजेंद्र रावत, रमा चौहान, नैना लखेड़ा, उषा रमोला,पीताम्बरी देवी, पूजा गुलाटी, माया बिष्ट, रेखा शर्मा, सरस्वती बडोला, सरला भंडारी शीला,प्रभा आदि थे।