Read Time:1 Minute, 30 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पांच सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अब रामनगर से नहीं बल्कि लालकुआं सीट से चुनाव लड़ेंगे।
डोईवाला से मोहित उनियाल का टिकट काट दिया गया है, इस सीट पर गौरव चौधरी प्रत्याशी होंगेे। चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी को उम्मीदवार बनाया गया है। नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। ज्वालापुर से बरखारानी का टिकट बदल कर रवि बहादुर को दिया गया है। टिहरी पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लाल कुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, महेश शर्मा कालाढूंगी से और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
0
0