देहरादून श्रेष्ठन्यूज़:- गौरव वल्लभ ने कहा की भाजपा ने जुमला पत्र थमाया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं, धोखा पत्र है। गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को दृष्टि दोष हो गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 के जुमले पत्र की कॉपी पेस्ट किया है। आरोप लगाया कि BJP ने प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपाने का काम किया है। देशभर में बेरोजगारी में मामले में उत्तराखंड नंबर वन है। उन्होंने कहा कि इस जुमले में रोजगार को लेकर कोई ठोस बात नहीं है। प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी नहीं है।
BJP ने प्रदेश में खनन करके धामी को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा कि BJP ने आनन-फानन में दृष्टि दोष पत्र को जारी किया है। BJP के इस दृष्टि दोष पत्र में कोई ठोस नीति नहीं है। शिक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है। महिलाओं के लिए भी कुछ नहीं हैं। महंगाई को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है।