Advertisement Section

सूर्यकांत धस्माना ने कहा क्षेत्र की प्रत्येक समस्या उनकी अपनी निजी समस्या होगी।

Read Time:3 Minute, 17 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ – भारतीय जनता पार्टी ने कैंट क्षेत्र पर 33 साल राज किया है। इन 33 सालों में कोई भी एक ऐसा काम नही करा पाई जिससे भाजपा को याद किया जाए। कैंट क्षेत्र में जल भराओ की समस्या हो या स्वास्थ सेवाएं सब की सब जस की तस है, बल्कि 5.50 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला कर गरीबों को शिक्षा से ही वंचित कर दिया। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने आज अपने जनसम्पर्क के दौरान उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के 33 साल के कार्यकाल में एक नाले की समस्या हल नहीं हो पाई जबकि मेरे द्वारा कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में ही जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाले के निर्माण हेतु 4.50 करोड़ का प्लान तैयार करा दिया था। भाजपा ने इस प्लान को पिछले 5 साल में धरातल पर नही आने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल राज्य में अराजकता ही फैलाई है। युवा बेरोजगार है सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पद साफ बताते हैं कि भाजपा रोजगार के लिए कितनी सजग है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वादा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही छोटी बिंदाल में आने वाली बाढ़ से लोगों के घर मे घुस रहे पानी से निजात दिलाने के लिए नाले का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक समस्या उनकी अपनी निजी समस्या होगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप मुझे आनेवाले 4 दिन दीजिये में आपको अपना पूरा जीवन समर्पित करता हूँ। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम व पाकिस्तान की बात करती है, परन्तु वह यह भूल गयी है कि भारत का प्रत्येक नागरिक यह जानता है कि भारत के सामने पाकिस्तान का कोई वजूद नहीं है। स्व0 इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को कई बार सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र के विकास की बात न करके इधर-उधर की बातें ज्यादा कर रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता अपने दुख दर्दों का हिसाब 14 फरवरी को लेगी। आज श्री धस्माना ने कौलागढ़, शास्त्री नगर खाला, मछली तालाब, गोविंदगढ़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ट्विंकल अरोड़ा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
Next post टिहरी पहुंचे आदित्यनाथ भाजपा के डबल इंजन में बेतहासा मंहगाई, बेरोज़गारी का कोई जवाब नही दे पाए,