Advertisement Section

प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ । राजकुमार

Read Time:2 Minute, 31 Second

कांग्रेस के राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित बकरालवाला स्थित चर्च व विभिन्न क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया साथ ही ये भी बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली ऐसी मुसीबत की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद डॉ बिजेंद्र पाल, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, अनु0 जा0 जिलाध्यक्ष अमि चंद सोनकर आदि मौजूद थे l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने प्रदर्शन को दोहराने और सत्ता पर पकड़ बनाए रखने की है।
Next post उत्तराखंड क्रांति दल विधानसभा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला