Advertisement Section

कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर उठक-पठक हुई शुरू ।

Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून उत्तराखंड ।

हल्द्वानी विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर उठक-पठक शुरू हो गई है। हरीश रावत ने उत्तराखंड में 48 सीटें जीतने का दावा किया है। ऐसे में अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर हरीश रावत और प्रीतम सिंह में बयानबाजी भी शुरू हो गई। हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा, जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने पर कांग्रेस सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री बनाने के लिए आग्रह करेगी। गौर हो कि प्रदेश कांग्रेस के अंदर सीएम चेहरे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। भले ही अभी चुनाव परिणाम आने में समय है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि अभी मतदान हुआ है, लेकिन परिणाम आने बाकी है। बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने उनका इतना साथ दिया।
कार्यकर्ता और समर्थक उनको मुख्यमंत्री बनाने की मांग तो कर रहे हैं, लेकिन फैसला कांग्रेस हाईकमान और सोनिया गांधी को करना है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हालात को देखकर उन्होंने अपने आप को मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अगर उनके चेहरे पर वोट पड़ते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत ऐसी जनता है जो हरीश रावत के चेहरे पर वोट करती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीएम धामी और मदन कौशिक की छपी फोटो वाली पुस्तकों को किसने जलाया सवाल ?
Next post हरीश रावत के बेटे विरेंदर रावत को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।