देहरादून उत्तराखंड ।
ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक मासिक सभा महासंघ के घटक दल वैदिक ब्राह्मण सभा के माध्यम से श्रीराम परशुराम मन्दिर परशुराम मार्ग प्रकाश नगर में हुई। सभा में ब्राह्मण समाज द्वारा वर्षभर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय पर चर्चा हुई। आगामी हिन्दू नव वर्ष आरम्भ होने पर 2 अप्रैल को देहरादून नगर के घंटाघर पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर 2100 दीपक की दीप रंगोली सजाई जाएगी। नगर के मुख्य स्थानों पर प्रचार बैनर लगाए जाएंगे तथा हिन्दू नववर्ष के 2000 बैनर परशुराम जी के चित्र के साथ बनवाये जाएंगे। इस वर्ष भगवान परशुराम जन्म उत्सव भव्यता से आयोजित करने का विचार बना गत दो वर्षों से कोरोना के कारण परशुराम जन्म के अवसर पर कोई भव्य कार्यक्रम देवभूमि में आयोजित नही हो पाया इस वर्ष नगर शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से ब्राह्मण आराध्य परशुराम जी का जन्म उत्सव आयोजित होगा। अन्य विषयों पर चर्चा के बाद शांति पाठ के साथ सभा का विश्राम हुआ।