Advertisement Section

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और धर्म संसद के संयोजक यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी हत्या की आशंका जताई ।

Read Time:2 Minute, 25 Second

देहरादून उत्तराखंड ।

हरिद्वार :- जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और धर्म संसद के संयोजक यति नरसिंहानंद गिरी ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। हत्या की आशंका से भयभीत यति नरसिंहानंद ने सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात कुछ असामाजिक तत्व उनकी रेकी कर रहे थे। जिनको चिन्ह्ति करने का प्रयास किया गया तो वह मौके से भाग निकले।
जूना अखाड़े के महामंडेलश्वर और धर्म संसद के संयोजक यति नरसिंहानंद गिरी, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की रिहाई का इंतजार सर्वानंद घाट पर चार दिन से कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी प्रकार का धरना नहीं दे रहे हैं बल्कि केवल जितेंद्र नारायण सिंह की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि उनकी लगातार रेकी की जा रही है। जिससे वह अपनी हत्या की आशंका से भयभीत भी हैं। इसके चलते अब वे और उनके साथी स्वामी अमृतानंद रात को सर्वानंद घाट पर विश्राम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व उनकी लगातार रेकी भी कर रहे हैं। जबकि रात को उनके साथ बैठे हिन्दू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्ह्ति करने की कोशिश की तो वह भाग गए। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि वो इस बात से बिल्कुल भयभीत नहीं हैं कि असामजिक तत्व उनकी हत्या कर देंगे परन्तु उन्हें भय है कि अगर उन पर हमला किया गया और उन्होंने आत्मरक्षा हेतु प्रयास किया तो हरिद्वार पुलिस और प्रशासन उन्हीं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा देगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तर प्रदेश में चल रहे विधान सभा चुनावों के लिए 70 सदस्यों की टीम उतराखंड से प्रतिभाग करेगी।
Next post राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही सीएम का चयन करेंगी हरीश रावत ।