देहरादून उत्तराखंड में सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत, छह घायल
देहरादून, 22 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 19लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में सात महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि कुमांउ क्षेत्र के चंपावत जिले में सोमवार देर रात सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच एक वाहन गहरे खड्ड में जा गिरा जिससे उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि खड्ड से 12 शव बरामद हो
देहरादून, 22 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में सात महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि कुमांउ क्षेत्र के चंपावत जिले में सोमवार देर रात सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच एक वाहन गहरे खड्ड में जा गिरा जिससे उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि खड्ड से 12 शव बरामद हो चुके हैं जब कि अन्य को बाहर निकालने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
हादसे की जानकारी देर रात तीन बजे मिल पायी जिसके बाद तलाश एवं बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया। दुर्घटना के समय वाहन टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में एक विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे लोगों को लेकर डांडा ककनई गांव आ रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पौडी जिले में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन शिक्षकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे हुई जब कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही एक कार खड्ड में गिरने से हुई।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो शिक्षिकाएं— कोटद्वार की रहने वाली पूनम रावत (45) और वंदना भंडारी (42) तथा एक शिक्षक दीपक शाह (38) शामिल हैं।
घायलों में एक शिक्षक तथा दूसरा कार चालक है जिन्हें कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते थे।
एक अन्य दुर्घटना ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र में हुई जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप एक कार के खड्ड में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुनि की रेती के पुलिस थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दुर्घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय कार श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।