Advertisement Section

पूर्व केंद्रिय शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार के साथ ही वह भी व्यक्तिगत स्तर पर छात्रों यूक्रने से स्वदेश पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहें हैं।

Read Time:2 Minute, 54 Second

देहरादून उत्तराखंड ।

पूर्व केंद्रिय शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार के साथ ही वह भी व्यक्तिगत स्तर पर छात्रों यूक्रने से स्वदेश पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहें हैं।
देहरादून यूक्रेन में हो रहे बम धमाकों की गूंज उत्तराखंड में भी महसूस की जा रही है बड़ी संख्या में उत्तराखंड से मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गये बच्चों के माँ-बाप की चिंता धमाकों के साथ ही बड़ रही है। वहां ज्यादातर बच्चे किराये के घरों में स्वय को कैद किये हुए हैं, उनकी चिंता आने वाले दिनों में पेट भरने तक की हो गई है, छात्र चाहते हैं कि भारत सरकार उन्हें सकुशल स्वदेश पहुंचाने के लिए कोई कारगर कदम उठाए। उत्तराखंड में रह रहे उनके अभिभावक भी लगातार केंद्र और राज्य सरकार के संपर्क में हैं इस बीच उत्तराखंड सरकार ने सभी जिला अधिकारियों से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडी छात्रों का स्थानिय एवं यूक्रेन सें संबधित ब्योरा उपलबध कराने को कहा है।
वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक एवं सामरिक परिस्थितियां अत्यंत संवेदनशील है। उत्तराखण्ड से विभिन्न कार्यों यथा:- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के अनेक नागरिक यूक्रेन में निवासरत है, जिनकी सुरक्षा के लिये हम प्रतिबद्ध हैं। उत्तराखंड शासन द्वारा समस्त जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण यथा:- उनका नाम, उत्तराखंड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल प्रेषित करें, ताकि उनकी सुरक्षा के सम्बंध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
आप सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि यूक्रेन में आपका कोई परिजन अथवा संबंधी/परिचित है तो आप उनके सम्बन्ध में अपेक्षित सूचना 112 पर भी दे सकते हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा कांग्रेस फर्जी वीडियो वायरल किया है ।
Next post ड्राक्स केस  में फंसे दिग्गज अकाली नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ।