Advertisement Section

पिछले हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह ।

Read Time:2 Minute, 6 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड।

देवभूमि पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने प्रेमनगर में हुई बैठक में आगामी 16 मार्च को अपरान्ह दो बजे होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम के दायित्व निर्धारित किये गए। जिला अध्यक्ष सुरेश चावला ने कहा कि होली मिलन समारोह में समाज को भाईचारा व एकता का संदेश जाना चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने मंच की गरिमा बनाये रखने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा ने कहा कि देहरादून जिला इकाई के प्रयास सराहनीय है। इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की क्रमबद्धता कायम रखना एक प्रशंसनीय कदम है। परस्पर कंट्रीब्यूशन से कार्यक्रम का आयोजन के लिए ज़िला इकाई बधाई की पात्र है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश चावला व संचालन जिला महासचिव दीपक गुलानी ने किया। बैठक में प्रदेश प्रभारी केशव पचौरी सागर, शशिकान्त मिश्रा, राजकुमार छाबड़ा, नवीन जोशी, ऋतुराज गैरोला, संजय त्यागी, रजत शर्मा, मनमोहन बधानी, योगेश सक्सेना आदि उपस्तिथ थे।

पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते पत्रकार यूनियन ने नहीं मनाया होली मिलन समारोह इस वर्ष जब सब ठीक है तो पिछले हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महादेव के इस मंदिर में खीर खाने मात्र से ही होती है संतान सुख की प्राप्ति।
Next post सिविल अस्पताल के वार्ड में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ।