′श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।
मथुरा के बरसाना में लठामार होली की प्रथम चौपाई निकाली गयी। वहीं चौपाई के दौरान अबीर गुलाल में सराबोर ब्राह्मण समाज के लोग मदमस्त होकर नाचते गाते लाडली जी मन्दिर से रंगीली गली स्थित रंगेश्वर महादेव तक आये। इस दौरान ब्राह्मण समाज के नवयुवकों द्वारा गाए जा रहे होली के पदों को सुनकर श्रद्धालु आनंद से भाव विभोर हो उठे।भगवान श्रीकृष्ण की आल्हदनी शक्ति राधारानी की जन्म स्थली श्रीधाम बरसाना में बसंत पंचमी से होली महोत्सव की धूम मची हुई है। जिसके चलते की देर गोस्वामी समाज के मुखिया रामभरोसी गोस्वामी के नेतृत्व में ढप, मृदंग, चंग, उपंग, झांझ, झालरियों की धुनों पर नाचते गाते हुए संध्या आरती के बाद प्रथम चौपाई निकाली गयी। लठामार होली की प्रथम चौपाई में गाए जाने वाले पदों को गोस्वामी समाज के लोग आन्नदमय होकर गाते हुए चल रहे थे। वहीं चौपाई के दौरान अबीर गुलाल भी उड़ाया जा रहा था।