श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत ।
आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा अक्षरा विद्याभवन सहसपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला सशक्तिकरण व् समाज सेवा के लिए उत्कृस्ट कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ओजस्वी राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री ने महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण, समाज में उनकी भूमिका जैसे मुद्दों पर अपनी सुन्दर रचनाएँ प्रस्तुत की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल गुप्ता ने कहा की महिला दिवस महिलाओ के लिए बेहद खास दिन होता है बचपन से वृद्धा वस्था तक नारी हर रूप में परिवार में पुरुषो के साथ परिवार , समाज और देश के लिए हर कार्य में सहयोगी रहती है। इस दिन को खास बनाने के लिए संगठन महिलाओ का सम्मान कार्यक्रम करता है इससे महिलाओ का आत्मविश्वास बढ़ता है वहीँ समाज का उनके प्रति नजरिया भी बदलता है। कार्यक्रम का संचालन संगठन की प्रदेश संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रजनी गुसाईं द्वारा किया गया। विशेष अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत , महिमा श्री ने महिलाओ की शिक्षा व् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार व्यक्त किये। सम्मानित होने वाली महिलाओ में शिखा गुप्ता, कला बिष्ट, मनमति सुब्बा, रजनी बाली आदि रहे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शीला चौहान , प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योतिष पोखरियाल , सलाहकार सरिता कंडयाल, महानगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट , जिलामंत्री पंकज धीमान , उमा जोशी , शशि खरोला , प्रवाली गुप्ता , डॉ इंदु बाला, मधुवाला , कुशला कंडियाल, मीनाक्षी नेगी, सुषमा नेगी, मृदुला रावत , सीमा रावत , दीपा रतूड़ी, रेनू सिंह, रेनू रमोला, गीतू शर्मा, भरोशी नेगी, पूनम आदि उपस्थित रहे।