श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून भाजपा हाई कमान ने एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी में ही विश्वास जताने का मन बना लिया है। पुष्कर सिंह धामी को ही राज्य की कुर्सी सौंपने की तैयारी एक बार फिर से हो चुकी है। कुछ विधायकों द्वारा विरोध करने की बात सामने आ रही है लेकिन हाई कमान के फैसले के आगे सबको नतमस्तक होना पड़ेगा।
भाजपा को बड़ी जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी कड़ी मेहनत, हालांकि वो खुद ही विधायक का चुनाव हार गए।उन्होंने अपनी विधासभा के साथ ही पूरे प्रदेश में लगातार किये दौरे किये और लोगों के मन में भाजपा के लिए विश्वास जगाया।
सूत्रों बता रहे हैं कि हाई कमान ने मन बना लिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी मेहनत और कुरबानी का इनाम मिलना लगभग तय हो चुका है। चंपावत सीट से बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार जीते कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश भी की है।