Advertisement Section

कांग्रेस के शीर्ष नेताओ ने जिस तरह की बयानबाजी की उससे आम कार्यकर्ता हुए आहत ।

Read Time:2 Minute, 24 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे आम कार्यकर्ता आहत है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले में सोनिया गांधी से पहल करने और आरोप-प्रत्यारोप करने वालों पर लगाम लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि चुनाव को एक खेल की तरह लेना चाहिए। हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जिस तरह की बयानबाजी हो रही है, उससे पार्टी को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेता हरीश रावत व रंजीत रावत सरीखे नेता विधानसभा में मिली हार के बाद जिस तरह की बयानबाजी एक दूसरे के लिए कर रहे हैं। उससे कार्यकर्ता मायूस हैं। बागेश्वर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी का कहना है कि चुनाव में मिली हार के बाद शीर्ष नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वह किसी के लिए भी ठीक नहीं है। कार्यकर्ता पिछले कई महीनों से वोट के लिए मेहनत करता आया। वह समय पर न तो सो पाया और न खा पाया। कार्यकर्ताओं की मेहनत से कांग्रेस के कई विधायक जीतकर आगे आए हैं। पिछले विधानसभा से इस बार उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अभी सरकार का गठन तक नहीं हुआ है। कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं की इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है। इससे आम कार्यकर्ता निराश है। उन्होंने मामले में पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने तथा इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगाने की मांग की है। यदि इस पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी गिर जाएगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तर प्रदेश में होली में गरीब परिवारो को दिया जयेगा मुफ्त सिलेंडर।
Next post राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने किया छह अस्पतालों को आयुष्मान योजना की सूचीबद्धता से बाहर ।