श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून भारत में रेलवे को लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेनों में सफर कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. इसमें बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन भी शामिल होते हैं. अब रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए बहुत बुरी खबर आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संसद में साफ कर दिया है कि सीनियर सिटीजन को रेलवे के किराये में मिलने वाली एक्स्ट्रा छूट की सुविधा फिलहाल शुरू नहीं की जाएगी. इसका साफ मतलब है कि पहले की तरह अभी भी वरिष्ठ नागरिकों को किराये में एक्स्ट्रा छूट का लाभ नहीं मिलेगा.
गौरतलब है, कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद साल 2020 में रेलवे ने संक्रमण रोकने के लिए अपनी बहुत सी सेवाओं को बंद कर दिया था. इसके बाद धीरे-धीरे करके बहुत सी सेवाओं को बहाल कर दिया लेकिन, सीनियर सिटीजन को मिलने वाली यात्रा में एक्स्ट्रा छूट की सुविधा को दोबारा शुरू नहीं किया गया. संसद में बुधवार को रेल मंत्री ने यह साफ कर दिया की सरकार फिलहाल बुजुर्ग रेल यात्रियों को टिकट में एक्स्ट्रा छूट नहीं देने वाली है.
केवल 3 कैटेगरी के लोगों को मिल रही है एक्स्ट्रा छूट की सुविधा
कोरोना लॉकडाउन के बाद रेलवे ने जब अपनी सेवा को दोबारा शुरू किया तो केवल 3 कैटेगरी के लोगों को ही रेल टिकट में छूट देने का निर्णय लिया है. यह कैटेगरी है दिव्यांगों की, छात्रों की और 11 गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की .
रेलवे की कमाई में आई बड़ी गिरावट
आपको बता दें कि रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए इस सुविधा को नहीं बहाल करने के पीछे यह कारण बताया है कि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण रेलवे की कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण रेलवे की कमाई लगभग बंद हो गई थी. इसके बाद ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद भी रेलवे की कमाई में लॉकडाउन के मुकाबले बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में रेलवे ने इस कारण यह फैसला लिया है.
LIC पॉलिसी होल्डर्स इस काम को जल्द से जल्द निपटाएं, नहीं तो क्लेम सेटलमेंट में होगी परेशानी
छोटे निवेश में चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम में तुरंत करें निवेश, टैक्स छूट के साथ मिलेंगे कई फायदे।