Advertisement Section

भाजपा पार्टी नई सरकार में नए युवा चेहरों पर लगा सकती है दांव ।

Read Time:2 Minute, 36 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून भाजपा शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड में नई सरकार के गठन में युवा और नए चेहरों को तवज्जो दे सकता है। विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा और नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। उधर सूबे में नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को  प्रोटेम स्पीकर की राज्यपाल ने शपथ दिलाई है।

दरअसल, विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान में भाजपा ने युवा नेतृत्व के नारे पर चुनाव लड़ा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं लेकिन पार्टी के सामने अब युवाओं को आगे लाने की चुनौती है।

ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नई सरकार में नए चेहरों पर दांव लगा सकती है। राज्य की पांचवीं विधानसभा में भाजपा के नौ विधायक ऐसे हैं जिनकी उम्र चालीस साल से कम है। इनमें से कई दूसरी बार के विधायक हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से कुछ युवाओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्य में गठित हो रही नई सरकार में युवा चेहरे के रूप में सौरभ बहुगुणा, विनोद कंडारी में से किसी एक को जगह मिल सकती है।

इसके अलावा नए चेहरों में विधायक ऋतु खंडूड़ी, प्रेमचंद अग्रवाल, डा. मोहन सिंह बिष्ट, चंदन राम दास आदि के नाम चर्चा में हैं।

सूत्रों के अनुसार नई कैबिनेट से कुछ पुराने मंत्रियों का पत्ता कट सकता है। हालांकि सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य के रिपीट होने की उम्मीद है। पिछली सरकार में मंत्री रह चुके कुछ नेताओं की छुट्टी भी होनी है। जबकि विधानसभा अध्यक्ष भी इस बार किसी नए चेहरे को बनाया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कश्मीरी पंडितों को शाब्दिक सांत्वना की आवश्यकता नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने का! साहस करिए और वहां उनको बसाइये । हरीश रावत।
Next post आज राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ओर विधायकों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ ।