Advertisement Section

पेट्रोल-डीजल के मूल्य में छठे दिन भी लगातार वृद्धि रही जारी ।

Read Time:2 Minute, 38 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :- पिथौरागढ़ जिले में पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है। रविवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित मुनस्यारी पंप कुमाऊं का पहला ऐसा पंप बना जहां लोगों को प्रतिलीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपये चुकाने पड़े। यहां 24 घंटे में 49 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल का मूल्य 100.42 रुपये हो गया है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्य में छठे दिन भी लगातार वृद्धि जारी रही। रविवार को डीजल के दाम भी 55 पैसे बढ़कर 93.71 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भी पेट्रोल शतक लगाने को तैयार है। यहां पेट्रोल शतक से महज 54 पैसे कम है। बीते रोज जहां पेट्रोल 98.98 रुपये प्रतिलीटर में मिल रहा था, वहीं अब बढ़कर 99.46 हो गया है। डीजल भी 92.21 से बढ़कर 92 रुपये 77 पैसे पहुंच गया है।

डीजल का मूल्य बढ़ने से महंगाई बढ़ने की आशंका
पेट्रोल के साथ ही डीजल के मूल्य में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे आमजन को महंगाई बढ़ने की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि डीजल के मूल्य इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में ढुलाई भाड़ा बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी।

जिले में पेट्रोल-डीजल का प्रति लीटर मूल्य
शहर         पेट्रोल   डीजल
मुनस्यारी 100.42   93.71
पिथौरागढ़ 99.46    92.77

देहरादून में पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपये के पार 
एक बार फिर से देहरादून में वाहन चालकों की जेब ढीली होने जा रही है। पांच दिन के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को पेट्रोल में 76 पैसे और डीजल में 78 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पांच दिन में पेट्रोल और डीजल में तीन रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हरक सिंह रावत लोकसभा के चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए आ रहे है नज़र।
Next post मंत्रियों के कामकाज पर मंथन के बाद विभागों का हो सकता है बटवारा।