Advertisement Section

पूर्व विधायक राजकुमार के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को बढ़ती मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

Read Time:3 Minute, 42 Second

 

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :- पूरे देश एवं प्रदेश में निरंतर रूप से बढ़ रही महंगाई के कारण आम जनता त्रस्त हो रही है, जिसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूर्व विधायक श्री राजकुमार जी एवं महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी के नेतृत्व 31 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे बढ़ती मंहगाई के विरोध में कचहरी स्तिथ जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया । पूर्व विधायक श्री राजकुमार के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को बढ़ती मंहगाई को लेकर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा कहा गया की प्रदेश में बढ़ती मंहगाई के कारण आम जनता त्रस्त हो रही है और भाजपा सरकार को जल्द से जल्द महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए काम करना होगा । बढ़ते पेट्रोल के दाम से आम आदमी की जेब पर प्रभाव पड़ रहा है, बढ़ते गैस के दामों से महिलाएं त्रस्त है एवं हाल ही में पाठ्य सामग्री कीमतों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी से शिक्षा पर भी प्रभाव पढ़ रहा है । कांग्रेस पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रूप में खड़ी रहेगी और जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए जो भी प्रयास करने होंगे वो किए जायेंगे । साथ ही मौजूद रहे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी द्वारा महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया और महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । मौके पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आर पी रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, पार्षद निखिल कुमार, यूथ प्रवक्ता यश रतूड़ी, पार्षद अर्जुन सोनकर,आरुषि सुंदरियाल, सविता सोनकर, महेंद्र सिंह नेगी, सौरभ सचदेवा, गुलशन, अशोक वर्मा,अजय बेनवाल,अमित भंडारी,सुमित्रा ध्यानी, आशीष खत्री, सचिन थापा, विजेंद्र पाल, गुलगुलशन, इमराना परवीन, लेखराज, सौरभ सचदेवा, अशोक, प्रियांश, अमीचंद सोनकर, मुकेश सोनकर,मुकेश गैरोला, कमर खान तावी, जगदीश धीमान, मंजू चौहान, लता सिंह, गुड्डी मंडराल, कमलेश रमन,अरुण शर्मा, शेखर कपूर, राम कपूर, अनूप कपूर, अनिल बस्नेत, राजीव थापा, विजय शाही, राजेश डोगरा, अरुण उनियाल, शोभा शर्मा, कुलदीप चौधरी, आशीष पाल बिष्ट,भूपेंद्र नेगी, अमन सिंह, दीपक सेलवाल, विपुल नौटियाल, गणेश, मुकेश रेगमी, रिंकू धवन, अनिता निराला, भूपेंद्र नेगी एवं समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चार धाम यात्रा के माध्यम से देश-विदेश में अतिथि देवो भवः का जाना चाहिए संदेश। मुख्यमंत्री उत्तराखंड ।
Next post कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हरीश रावत की हार का जिम्मेदार ठहराया ।