Advertisement Section

उपनल और पीआरडी के माध्यम से कोरोना काल में लगे करीब 610 कर्मचारियों को 31 मार्च तक सेवा समाप्ति का नोटिस हुआ जारी।

Read Time:2 Minute, 28 Second

 

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :- उपनल और पीआरडी के माध्यम से कोरोना काल में लगे करीब 610 कर्मचारियों को 31 मार्च तक सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में सेवा विस्तार की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं। ओपीडी के बी ब्लॉक परिसर में धरना दे रहे कर्मचारियों को आज कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया।

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा।हकीकत यह है कि दून अस्पताल में तैनात 600 से अधिक कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। आउट सोर्स पर रखे गए वार्डबॉय भी इस कार्य बहिष्कार में शामिल है ऐसे में तीमारदारों को खुद व्हील चेयर पर इधर उधर ले जाना पड़ रहा है। इसके अलावा अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में खून की जांच समेत तमाम जांच कराने  में भी मरीजों को दिक्कतें आ रही हैं,क्योंकि कार्य बहिष्कार में अधिकतर लैब टेक्नीशियन भी शामिल हैं।

वही आंदोलनरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी थी लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस थमा दिया है। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि उनका सेवा विस्तार किया जाए ताकि उन्हें बार-बार धरना देने के लिए बाध्य ना होना पड़े। वहीं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और राजेंद्र भंडारी सहित कई कांग्रेसियों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को इनकी बहाली तत्काल करनी चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीय के पर्व पर खोले जाएंगे।
Next post धामी ने कामन सिविल कोड को राज्य में लागू करने की प्रतिबद्धता भी जताई।