श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून :- हल्द्वानी स्वराज आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान और संगठन के चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें कुमाऊं भर से पदाधिकारी जुटे थे बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी रिपोर्ट दी इस दौरान विधानसभा चुनाव में हार पर भी चर्चा की गई जहां पार्टी पदाधिकारियों ने हार से सबक लेने की बात कही।
कांग्रेस के कुमाऊं कार्यालय स्वराज आश्रम में शुक्रवार को सदस्यता अभियान और संगठन के चुनावों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर प्रदेश चुनाव प्रभारी राज्यसभा सदस्य जीसी चंद्रशेखर, सह चुनाव प्रभारी जय शंकर पाठक और मनोज भारद्वाज मौजूद रहे। विधायक यशपाल आर्य, आदेश चौहान, सुमित हृदयेश और भुवन कापड़ी ने सदस्यता अभियान और संगठन की मजबूती को लेकर सभी से एकजुट होने का आहृवान किया।