Advertisement Section

सांझी छत विकास ट्रस्ट द्वारा पर्वतीय क्षेत्रो के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ओर उनको रोजगार से जोड़ने के लिए की गई एक पहल ।

Read Time:3 Minute, 28 Second

 

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। सांझी छत विकास ट्रस्ट पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। ट्रस्ट के हरजीत सिंह का कहना है कि प्रदेश से पलायन रोकना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि सरकार पलायन रोकने के लिए करोड़ों रुपए बहा रही है लेकिन पलायन नहीं रुक रहा है, ऐसे में कुछ लोगों को साथ जोड़कर कृषि और बागवानी के प्रति युवाओं और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी महिलाओं को जागरूक और प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जाएगी तथा उनको प्रशिक्षण दिए जाने के बाद उनके उत्पादों की बिक्री के लिए डिजिटल एवं अन्य माध्यमों द्वारा उन्हें बाजार उपलब्ध कराने में ट्रस्ट मुख्य भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि बागवानी और जैविक उत्पादों से बहुत अच्छी इनकम अर्जित की जा सकती है,, ऐसे में नए स्टार्टअप के लिए भी युवाओं के लिए प्लेटफार्म तैयार करके निवेशकों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा जिस से पलायन और बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके।

 

वही कृषि विशेषज्ञ और कृषि वन संस्था के सचिव केशव शर्मा का कहना है कि मशरूम सेक्टर में आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने बताया कि इस दिशा में उत्तरकाशी जिले में हरसिल के काश्तकारों के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान फसल तो पैदा कर देता है लेकिन अपने उत्पादों को सही प्लेटफॉर्म पर बेच नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कृषि बागवानी जैविक उत्पादों के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं किंतु जागरूकता के अभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन जारी है जिसे रोकने के लिए विशेष रूप से युवाओं को रोजगार परक योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें पहाड़ की जवानी तथा पहाड़ के पानी का महत्व बताया जाएगा।

मोहित ट्रस्ट की अध्यक्षा हरमीत कौर का कहना है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई कोर्स ब्यूटीशियन कोर्स धूपबत्ती निर्माण जैविक खेती आदि के रोजगार परक कोर्स निशुल्क करवाए जा रहे हैं जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके क्योंकि किसी भी प्रदेश संभव है जब वहां रोजगार के माध्यम विकसित होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ब्राह्मण समाज महासंघ द्वारा भगवान परुशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
Next post नरेंद्र सिंह नेगी ने सरकार से प्रदेश में लोक भाषा अकादमी खोले जाने की उठाई मांग ।