श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून :- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिजली की लगातार की जा रही अघोषित कटौती से जहां जनमानस गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहा है। वहीं पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहा है महंगाई के बीच लगातार जिस तरह से जंगलों में आग लग रही है इससे वन्यजीवों को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है वही वन मंत्री मुंबई में मस्त है।
यशपाल आर्य ने केंद्र सरकार के हर घर नल हर घर जल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि हम पानी के स्रोत कहां से बनाएंगे जबकि पानी की लाइनें और टोटिया फिट कर दी गई है पानी की भारी किल्लत की भी लोग सवेरे से पार्टियों को नल के नीचे लगा कर रखी लगाए खड़े हैं कि इसमें कब पानी गिरेगा ।
उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही बुजुर्ग पति पत्नी पेंशन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसकी घोषणा तो सरकार ने कर दी लेकिन साथ ही इसमें एक शर्त रख दी की बुजुर्ग दंपत्ति का कोई भी बच्चा बालिग ना हो तब ही उनको पेंशन मिलेगी।