श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। उत्तराखण्ड में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के चार जिलों में संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 80 हो गयी है। रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दून में 18, नैनीताल में तीन, चमोली में दो और पौड़ी में 1 मरीज सामने आया है। उधर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच करने की तैयारी में है और जल्द ही इसके लिए एसओपी जारी हो सकती है। बकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना सम्यक व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि विगत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने राज्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। पीएम मोदी की मीटिंग के बाद उत्तराखण्ड सरकार पाबंदियों पर विचार कर रही है और जल्द ही इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।