श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधान सभा के विधायक सुरेश चौहान पहुंचे वीरपुर डुंडा ब्लॉक के मुख्यालय सभागार में नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में।व्यापारियों ने फूलमालाओं तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया विधायक का किया स्वागत.
पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर संबोधन में गंगोत्री विधायक ने कहा.व्यापारियों के पास जहां एक ओर आजीविका का अवसर होता है वही दूसरी और ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन कर समाज की सेवा करने का मौका भी मिलता है।समाज में व्यापारी ही एक ऐसा वर्ग है,जो हर सामाजिक कार्य में अपना तन-मन देकर सेवा करता है,वही सबसे ज्यादा घंटे कार्य कर हर वक्त तत्पर रहता है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, हेमराज निझोंन ,बृजमोहन नौटियाल, देशराज बिष्ट,विजयपाल मखलोगा,नव निर्ववाचित अध्यक्ष व्यापार मंडल अनकपाल बिष्ट, रुकम सिंह नेगी पूर्व प्रधानाचार्य डुंडा इंटर कॉलेज महिपाल महर,राजेंद्र डंगवाल,सुकेश नौटियाल,मनोज चौहान,अमित रावत,कोमल, नत्थी लाल घनवाल,कविता क्षेत्र पंचायत सदस्या,कैलाश नौटियाल,शंभू प्रसाद भट्ट,ललित रावत आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।