श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। माँ केवल एक रिशता मात्र नहीं है। वह प्यार,ममत्व का प्रतीक भी है। माँ को शब्दों की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। माँ के लिये स्नेह का कोई एक दिन नहीं होता वह तो हर पल हर छण मौजूद है। माँ अपने बच्चों के लिये तमाम दुखों को झेलते हुए भी सुखों की राह बनाती है। मदर्स डे पर एसा ही कुछ देखने और सुनने को मिला महिला उत्थान सशक्तिकरण के कार्यक्रम में ।
रविवार को महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा मातृ दिवस पर महिला सम्मान जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र की सभी मातृ शक्ति ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इस आयोजन मे पी. एल. वी. विधिक प्राधिकरण से श्रीमती सीमा कटारिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं..।
महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी मातृशक्ति को सम्मानित भी किया गया… । कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला, कोषाध्यक्ष रजनी तडियाल, सह सचिव गुड्डी नेगी, विमला पंवार, शकुंतला शर्मा, सौरव नेगी आदि उपस्थित रहे ।