Advertisement Section

पंजाब में आये दिन आतंकवादी हमले और हथियार पकड़े जा रहे है, पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी।

Read Time:2 Minute, 25 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

 

पंजाब/:-  पंजाब की जनता की सुरक्षा करने वाला और पुलिस का दिमाग़ कहे जाने वाला ख़ुफ़िया विभाग खुद सुरक्षित नहीं है। उनके अपने कार्यालय पर राकेट लॉन्चर से हमले हो रहे है। जिससे जनता के दिलो दिमाग़ में एक डर बैठ गया है। जिला प्रधान राजू पहलवान की अगुवाई में शिव सेना टकसाली ऑफिस बस स्टैंड में मीटिंग करते हुए, पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा कि आए दिन पंजाब में आतंकवादी हमले और हथियार पकड़े जा रहे है। पंजाब को फिर से 1984 जैसे काले दौर में लेकर जा रहा है लेकिन हमारा ख़ुफ़िया विभाग जो पंजाब पुलिस का दिमाग़ है और हर उस चीज की रिपोर्ट देता है जो देश विरोधी हो। लेकिन आज विभाग लाचार नजर आ रहा है। जिन्हे अपने कार्यालय की इंटेलिजेंसी नहीं वो पूरे पंजाब को क्या बचाएगे। सुनील कुमार बंटी ने कहा कि कुछ ख़ालिस्तानी लोग पुराने आतंकवादिओं की रिहाई के लिए धरने लगाने की बात कर रहे है इसलिए हमारी सरकार से अपील है कि ऐसे आतंकवादिओं को छोड़ा ना जाए। यह लोग खुद आतंकवादी है और बाहर आकर पंजाब के युवाओं को भी वही ट्रेनिंग देंगे। पंजाब की अमन शांति खराब करेंगे और पंजाब को एक अलग राज्य बनाने के लिए वही 1984 जैसे काले दौर में ले जाएंगेो। इसलिए सरकार को चाहिए की आतंकवादी पकड़े जाने पर उन पर केस ना चला कर सीधा गोली मारनी चाहिए ताकि कोई देशविरोधी गतिविधि करने से पहले 100 बार सोचे और पंजाब में अमन शांति बनी रहे। इस मौके रवि कुमार , इंद्रजीत झा आदि सभी शामिल थे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post धामी ने उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों के स्वास्थ्य के लिये हेल्थ एडवाईजरी जारी की ।
Next post बीच बाजार में पलटा 25 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवल्स ,सभी यात्री सुरक्षित ।